May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में पहलवान के नाम से अपनी पहचान बनाकर जनजन में लोकप्रिय हुए स्व. विजयपाल गोदारा की 24वीं पुण्यतिथि पर महर्षि दयानंद छात्रावास में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में अनेक जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवी, समाजसेवी, साहित्यकार व उपखंड के अनेक गांवो से गणमान्य नागरिक पहलवान को पुष्पाजंलि अर्पित करने पहुंचे। विशिष्ट वक्ताओं ने पहलवान की स्मृति में क्षेत्र में पहली बार आयोजित कुश्ती दंगल के आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए विशेष बनाने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि पहलवान विजयपाल के जीवन से धैर्य और संघर्ष की सीख युवावर्ग लेवें जो कुश्ती के लिए ही नहीं बल्कि जीवन के हर मोड़ के लिए जरूरी है। वक्ताओं ने एकजुट होने की बात कहते हुए तेजा मंदिर में छात्रावास के विकास के लिए भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया। इस दौरान पहलवान को पुष्पाजंलि अर्पित करने विधायक गिरधारीलाल महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी, पूर्व प्रधान दानाराम भामूं, पूर्व प्रधान भागुराम सहू, पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, श्यामसुदंर आर्य, श्याम महर्षि, भाजपा नेता विनोद गिरी गुसाईं व तोलाराम जाखड़, कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू, समाजसेवी श्रीगोपाल राठी, डॉ विवेक माचरा, सरपंच जसवीर सारण, सोहनलाल ओझा, कोडाराम भादू, तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मण खिलेरी, कॉ अशोक, ठाकरमल प्रजापत, लकेश चौधरी, सत्यनारायण स्वामी, किशनाराम गोदारा, नारायणनाथ सिद्ध, धाई देवी, डॉ एमपी बुढानिया, भीखाराम सांगवा, विशाल स्वामी, श्रवणकुमार भामूं, संतोष गोदारा, जसवीर सारण, नंदराम सारण, रामकिशन तर्ड, सुशील सेरड़िया, प्रभूराम बाना, चांदराम चाहर, सहीराज जाट, सुशील सरेडिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। सभी ने पहलवान विजयपाल गोदारा को श्रद्धाजंलि दी व दंगल के आयोजन की प्रशंसा की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्व विजयपाल गोदारा की 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धाजंलि सभा में अनेक वरिष्ठ जनों ने अर्पीत की पुष्पाजंलि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्व पहलवान विजयपाल गोदारा को पुष्पाजंलि अर्पित की विधायक महिया ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, साहित्यकार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, साहित्यकार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कुश्ती दंगल के आयोजन की सभी अतिथियों ने सराहना की व युवाओं के लिए श्रेष्ठ बताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कुश्ती दंगल का फिता विधायक व पूर्व विधायक सहित अतिथियों ने काटा, दंगल के आयोजन की सराहना की और युवाओं के लिए श्रेष्ठ बताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रद्धाजंलि देने अनेक गांवो से गणमान्य ग्रामीण पहुंचे, पहलवान की मूर्ति पर चढाए पुष्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रद्धाजंलि देने अनेक गांवो से गणमान्य ग्रामीण पहुंचे, पहलवान की मूर्ति पर चढाए पुष्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू ने चढाए पुष्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू ने चढाए पुष्प।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!