स्नेह और सहयोग से समाज आगे बढ़ता है- स्वरूपदान, सेवा भारती का नया सेवा संकल्प, झाड़ू प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2020। समाज स्नेह व सहयोग से आगे बढ़ता है और समाज में आज युवापीढ़ी जागें और जगाएं व ऐसे वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़े जो अलग-थलग पड़ गया है। ये विचार व्यक्त किए सेवा भारती के जोधपुर प्रान्त के संगठन मंत्री स्वरूपदान ने तथा मौका था सेवा भारती के नए सेवा प्रकल्प झाड़ू प्रशिक्षण केंद्र के शुभारम्भ का। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ सेवा भारती के स्वालबंन योजना में साटिया बस्ती की महिलाओं व युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रशांत ने कहा कि देश और धर्म की उन्नति के लिए प्रत्येक वर्ग का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। सेवा भारती के स्वालंबन आयाम के प्रांत प्रभारी दिनकर ने कहा कि सेवा भारती समाज के इस वर्ग को रोजगार से जोड़ कर इनके घरों की व रहन सहन की स्थितियों में बदलाव कर इन्हें सम्मानित समाज का हिस्सा बनाने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में सेवादार गणेश ने कच्ची बस्ती की महिलाओं व युवाओं को झाड़ू बनाना सिखाया तथा उसकी लागत मूल्य व बेचान कीमत के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सेवा भारती के वरीष्ठ कार्यकर्ता रूपचंद सोनी, सुभाष शास्त्री, लक्ष्मीनारायण भादू, जगदीश स्वामी, कुम्भाराम घिंटाला आदि ने भाग लिया। सेवा भारती श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष भुवनेश्वर कर्वा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर सेवादार गणेश ने झाड़ू बनाना सिखाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर केंद्र का उद्घाटन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कच्ची बस्ती के साटिया परिवारों की महिलाओं व युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवा भारती द्वारा झाड़ू प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया गया है।