श्रीडूंगरगढ़ में देर रात युवक फांसी झूला फांसी पर, पुलिस पहुंची मौके पर।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2020। शुक्रवार सुबह की शुरुआत क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी जीवनलीला समाप्त करने की खबर से हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक प्रवीण सिंह पुत्र सुमेर सिंह तंवर निवासी लखासर ने लखासर से सूडसर जाने वाले फांटे के पास फांसी खा ली। युवक रात्रि को अपने घर से निकल गया और हाइवे से सूडसर जाने वाले मार्ग पर जाकर फंदे से झूल गया। पुलिस मौके पर पहुंची और कारणों का पता लगाया जा रहा है।