श्रीडूंगरगढ टाइम्स 16 अप्रेल 2020। कोरोना से जंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद क्षेत्र का हर जिम्मेदार नागरिक सर्मपित भावों से सेवाकार्यों में जुट गए है और ये सभी कोरोना को हराने में सहायक बन रहें है। कस्बे में कोरोना यौद्धाओं में पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी आदि की सेवा में जागरूक युवा बजरंग भामू अपनी पत्नी सुमित्रा देवी की सहायता से कोरोनो कर्मवीरों को प्रतिदिन ज्यूस आदि पहुंचा रहे है। इसी प्रकार मदर केडी स्कूल के प्यारेलाल ढूकिया द्वारा अपने मित्रों के साथ मिल कर 1150 मास्क बनवाए और उनका वितरण कर रहे है। जिम्मेवार नागरिकों के साथ साथ क्षेत्र के बच्चे भी देशसेवा में जुटे दिखाई दे रहे है। तहसील के गांव लिखमीसर दिखणादा की युवती निर्मला चौधरी ने अपने हाथों से गांव में पांच सौ मास्क बना कर गांव के सेवार्थ वितरित कर रही है। चौधरी प्रतिभाशाली छात्रा होने के साथ ही कुडो की नेशनल प्लेयर भी है अब कोरोना से लडने के लिए मास्क नहीं मिलते देख अपने गांव में मास्क बना कर वितरण कर क्षेत्र की युवतियों के लिए प्रेरणा पेश की है।
क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि जहां पूरे राज्य में सरकार एवं प्रशासन के स्तर पर गरीबों को राशन व्यवस्था करवाई जा रही है वहीं श्रीडूंगरगढ़ में दानदाताओं व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से ही अभी तक 8 हजार से अधिक राशन किट बांटे जा चुके है। गुरूवार को बीकानेर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने जरूरतमन्द लोगों को कस्बे सहित गांव हेमासर में राशन सामग्री व मास्क का वितरण किया। इस दौरान भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, भवानी तावनिया ,संतोष बोहरा ने अपनी सेवाएं दी। श्रीप्रभुकृपा सेवा समिति के माध्यम से भीकमचंद बोरड़ द्वारा करीब 130 परिवारों को राशन वितरण किया गया एवं सैंकडों पैकेट भोजन भी वितरण किए गए है। समिति के अशोक झाबक, बिमल कुमार चोरड़िया, राज कुमार बाफना, हीरालाल पुगलिया, मालचंद बाफना, भवँर लाल दुगड़, बिमल झंवर, पंकज मालू, जितेंद्र झाबक, प्रदीप मालू, विक्रम मालू, श्रेयांस कुण्डलिया, गौरी माली, विक्रम, राम किशोर ,वीरू ,शंकर सिद्ध ,गौरव नैन, शम्भू नाई अपनी सेवाऐं दे रहे है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा ने आज कस्बे के वार्ड 9-10, 28,29 व 30 में 249 परिवारों को राशन वितरण किया गया। गोदारा द्वारा अभी तक 3222 घरों में राशन दिया जा चुका है। इस दौरान राधेश्याम सारस्वत, सत्यनारायण बासनीवाल, भगवानाराम गोदारा, सत्यनारायण चौधरी, संजय करनाणी, विजयराज सेवग, राजेश मंडा, मनोज सुथार, सुशील जोशी, प्रदीप पुरोहित, रामनिवास जोशी, सांवरमल पांडिया, मनोज दरख, विजय ओझा आदि कार्यकर्ता सक्रिय रहे। कस्बे के भामाशाह एवं भाजपा नेता जुगल किशोर तावणियां ने गुरूवार को गांव ठुकरियासर में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण किया।
जैन समाज भी जुटा सेवादान में
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। कस्बे के जैन समाज की चारों प्रमुख संस्थाओं जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के साथ तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् तथा ओसवाल पंचायत द्वारा सामूहिक रूप से क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण जारी है। विदित रहे कि जैन समाज द्वारा पूर्व में 300 परिवारों को राशन वितरण सहित एवं बेसहारा गौवंश को हरी सब्जियां देने, पुलिसकार्मिकों को सेनेटाईजर किट वितरण आदि कार्य किए जा चुके है। समाज के तुलसीराम चौरडिया, अभिजीत पुगलिया, अशोक कुमार बैद, राजेश भादाणी, सुरेश दुगड, नारायण गोलछा, विनोद भादानी, विजय बोथरा, मनीष नौलखा, तेजकरण चौरडिया, हनुमान झाबक, अक्षत पुगलिया, विवेक सेठिया आदि सक्रिय सेवाएं दे रहे है।