कुनपालसर मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करवाया मुकदमा, घर मे घुस कर पीटने का आरोप।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। क्षेत्र के गांव कुनपालसर में घर मे घुस कर चोरी करने और बाद में मारपीट करने के मामले में दूसरे पक्ष द्वारा भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस मामले में कालूराम मेघवाल ने रामचंद्र व उसके पिता फुसाराम मेघवाल, जगदीश जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। कालूराम ने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी को आरोपी शराब के नशे में उसके घर मे घुसे ओर घर मे बैठे कालूराम, उसकी माँ और भतीजे मूलचंद के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपी ने कालूराम की माँ के कपड़े फाड़ लज्जा भंग भी की। पड़ोसियों ने बीच बचाव कर छुड़वाया। पुलिस ने यह मामला भी दर्ज कर लिया है ओर इसकी जांच भी सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार करेंगे।