May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2021। राज्य, जिला व पंचायत समिति स्तर पर कृषि विभाग द्वारा श्रेष्ठ किसानों को 2021-22 के लिए पुरस्कृत करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। कृषि उन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उपमिशन आत्मा योजनांतर्गत पंचायत समिति स्तर पर पांच कृषकों का चयन किया जाना है। इसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन डेयरी व मत्स्य पालन, जैविक खेती, नवाचारी खेती पांचों में से प्रत्येक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक का चुनाव किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को जिलास्तर पर चयनित किया जाएगा तथा प्रदेश में जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का प्रथम व द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10 का चयन किया जाएगा। पुरस्कार हेतु प्रत्येक वर्ग में पंचायत समिति स्तर पर राशि 10 हजार, जिला स्तर पर राशि 25 हजार, राज्य स्तर पर राशि 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। गत वर्षों में जिनको पुरस्कृत कर दिया गया है उनका दुबारा चयन नहीं किया जाएगा। योजना में किसान स्वयं या जन प्रतिनिधि या अन्य कोई व्यक्ति, संस्था योग्य कृषक के प्रस्ताव कृषि एवं सम्बंधित कार्य मे किए गए उत्कृष्ट कार्यों का विवरण 5-7 फ़ोटो , सीडी सहित प्रस्तुत करें। आवेदन सहायक कृषि अधिकारी द्वारा कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, आत्मा कृषि भवन, संगलपुरा बस स्टैंड के सामने, बीकानेर में 31 अगस्त 2021 तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!