श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2021। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी की विभिन्न परीक्षाओं की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। क्षेत्र के विद्यार्थी अब नई तिथियों तक आवेदन कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए स्नातकोत्तर, विधि एवं शिक्षक-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के परीक्षा आवेदन भरनेे तिथि में अभिवृद्धि करते हुए दिनांक 30 जून, 2021 तक 100 रू. विलम्ब शुल्क एवं 01 जुलाई से 05 जुलाई, 2021 तक दुगने शुल्क सहित ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने की अनुमति प्रदान की गई है। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसी प्रकार विधि स्नातक प्रथम ए़वं द्वितीय वर्ष पूरक परीक्षा के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा आवेदन करने हेतु दिनांक 26 जून से 30 जून, 2021 तक अनुमति प्रदान की गई है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जे.एस. खीचड़ ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थी आवेदन की हार्ड प्रति लाॅकडाउन की स्थिति सामान्य होने पर सम्बन्धित महाविद्यालय में जमा कराएंगे।


