विद्यार्थियों के लिए अहम खबर, जानें कब होगी परीक्षाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2020। विद्यार्थियों के लिए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने आगामी आदेश तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। दरअसल, विवि ने पहले एक अप्रेल तक के लिए ही परीक्षाएं स्थगित की थी लेकिन भारत सरकार की ओर से लॉक डाउन 14 अप्रेल तक होने के कारण आगे की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। विवि ने कहा है कि अब लॉक डाउन खत्म होने के बाद केंद्र सरकार के निर्देशो के बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि हालात सामान्य रहे तो परीक्षा मई में हो सकती है।