April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2020। लॉकडाउन में नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी पर खड़े है। ये बरस रहें बादल लोगों को घर में रखने को तो मदद कर रहें है परंतु बरसात में ड्यूटी निभाने वाले भीग रहे है ऐसे में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया और रेनकोट उपलब्ध करवाए। शाखा मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि शाखा ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ को 10 रेनकोट उपलब्ध करवाए है जिससे वे बारिश के मौसम में अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। शाखा मैनेजर विकास कुमार ने कहा कि हम कोरोना वॉरियर्स के लिए और रेनकोट उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शाखा में भी किए अनुकरणीय प्रयास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना के संभावित खतरे से अनजान क्षेत्र वासी लापरवाही बरत रहें है वहीं बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शाखा मैनेजर विकास कुमार ने क्षेत्र के नागरिकों से कोरोना के संभावित खतरे को पहचानने व लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए बताया कि हमने पूरी शाखा को सेनेटाइज करवाया है। और शाखा में आने वालों के हाथ भी सबसे पहले सेनेटाइज करवा रहें है। शाखा में सोशल डिस्टेंस का पालन भी करवाया जा रहा है। बैंक के कर्मचारियों की रोटेशन वाइज ड्यूटी के कारण दो कर्मचारी ही बैंक में उपस्थित हो रहें है। सोनू आसोपा ने बताया कि हम बैंक में आने वालों से पासबुक नहीं लाने का आग्रह कर रहें है और बैंक का दरवाजा भी स्वयं खोलना व बंद करने कार्य कर रहें है। जिससे कोई संक्रमित व्यक्ति आए तो वायरस नहीं फैल सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस स्टेशन में रेनकोट देते बड़ौदा राज. ग्रामीण बैंक मैनेजर विकास कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!