September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2020। देश लॉकडाउन के बावजूद प्रवासियों के क्षेत्र में पहुंचना लगातार जारी ही। आज अभी अभी गांव सोनियासर मिठिया में 30 प्रवासी नागरिक अहमदाबाद से लौट कर आए है। हालांकि सरपंच की अगुवाई में गांव के जागरूक युवाओं ने उन्हें गांव में नहीं जाने दिया और चिकित्सा विभाग की टीम को फोन किया गया है। इन सभी 30 प्रवासियों को 6 माह से गांव के बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र को खोल के रोका गया है। ग्रामीणों में भी अब बाहर से आने वालों को लेकर दहशत का माहौल है। ये प्रवासी जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है ये किसी ट्रेलर में सीमा पार कर आना बता रहें है। गांव के भंवरलाल जोशी ने कहा कि गांव के युवा इनकी सुरक्षा में खड़े है।

प्रशासन की नाक के नीचे जत्थे के जत्थे पहुंच रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे बीकानेर जिले में सर्वाधिक प्रवासी श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में लौट कर आ रहें है। सीमाएं सील होने के बावजूद ये गांवों तक पहुंच रहें है ओर वो भी बिना किसी स्क्रीनिंग के। ये कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आ रहे है और खतरा तब है जब ये आइसोलेट नहीं होकर गांवों में खुले घूम रहे है। इनकी स्क्रीनिंग के बाद खतरा टलता नहीं है बल्कि इन सभी को समझदारी के साथ स्वयं को आइसोलेट रख कर दूसरों की जान बचाने का कार्य करना चाहिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर मिठिया में 39 जने 2 राज्यों के कई जिलों की सीमाएं पार कर गांव पहुंचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!