



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितबंर 2020। पड़ौस में स्थित कालू कस्बे के मुख्य बाजार में शुक्रवार देर रात एक ज्वेलर्स की दुकान के ताले अज्ञात चोरों ने तोड़ दिए। मामला दर्ज करते हुए एएसआई अमराराम ने बताया कि सुरेंद्र कुमार पुत्र झंवरमल सोनी की दुकान के ताले चोरों ने तोड़े और दुकान का सामान बिखेर दिया। चोरों को दुकान में कोई सामान नहीं मिला परन्तु दुकान में पड़ा पुराना सोना करीबन सात-आठ ग्राम अपने साथ ले गए। सोनी की दुकान पर कैमरे नहीं लगे थे और सामने की दुकान पर लगे कैमरों को चोरों द्वारा दीवार की ओर घुमा दिया गया। जिससे वारदात तो कैमरे में कैद नहीं हो हुई परन्तु कैमरा घुमाने के दौरान चोर की फोटो उसमें आ गयी। कालू पुलिस आस पास के सभी थानों में फोटो भेजते हुए चोर की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच एएसआई अमराराम कर रहें है।
