April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अप्रैल 2024। कस्बे के प्रमुख समाजसेवी एवं कोलकाता प्रवासी उद्यमी जतनलाल पारख ने जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट के माध्यम से मंगलवार को अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए सेवाधाम छात्रावास में रहने वाले वंचित व उपेक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की सेवार्थ वाहन समर्पित किया है। मारूती ईको वाहन का लोकार्पण मंगलवार सुबह समारोहपूर्वक सेवाधाम प्रांगण में किया गया। इस मौके पर जतनलाल पारख ने स्वंय द्वारा अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए सदैव तैयार रहने की बात कही। पारख ने कहा कि क्षेत्र में जहां कहीं भी उनके लायक सेवा होगी उसे वह पूरी करने का प्रयास करेंगे। दीप प्रज्जवलन से शुरू इस सेवा समर्पण कार्यक्रम में सेवाधाम में सेवा ले रहे बच्चों ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीनारायण भादू ने सेवा भारती एवं सेवाधाम की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। रूपचंद सोनी ने 35 वर्ष पहले क्षेत्र में शुरू हुई सेवा भारती की इकाई के विकास एवं आज तक के सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथि रूप में उपस्थित जतनलाल पारख का सम्मान कुंभाराम घिंटाला ने, स्थानीय संघ चालक आशाराम पारीक का हरिराम पटवारी ने, सेवा भारती अध्यक्ष इंद्रचंद तापड़िया का भवानी सिद्ध ने, वयोवृद्ध सेवा भारती कार्यकर्ता रूपचंद सोनी का पवन गोयतान ने माल्यापर्ण एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े शिव स्वामी, कमल सोमाणी, श्रीगोपाल राठी, तुलसीराम चौरड़िया, सत्यनारायण स्वामी, परमेश्वर गोदारा, ललित डागा, मनोज डागा, श्रीगोपाल तापड़िया, सुरेश भादानी, रामचंद्र राठी, प्रमोद बोथरा, भंवरलाल दुगड़, तेजकरण डागा सहित महिला मंडल की सदस्याएं महिलाओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित रहें। आभार ज्ञापन इंद्रचंद तापडिया ने किया। विदित रहे कि मघराज मोतीलाल तापडिया बालिका छात्रावास में 68 बालक एवं मूंधड़ा बालिका सेवाधाम छात्रावास में 51 बालिकाएं रह रही है। जिनकी देखरेख शिक्षा दीक्षा का कार्य समिति द्वारा किया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति परिवार ने जतनलाल पारख का सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा धाम समिति के प्रांगण में वाहन लोकार्पण कार्यक्रम में अनेक मौजिज लोग शामिल हुए।
error: Content is protected !!