आईटीजीके युनियन श्रीडूंगरगढ का गठन

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 दिसम्बर 2019। आईटीजीके श्रीडूंगरगढ सदस्यों ने आज DP क्लासेज में बैठक का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से युनियन का गठन किया गया और युनियन का अध्यक्ष हनुमान सुथार को चूना गया। उपाध्यक्ष फतेन्द्र शर्मा व योगेश स्वामी, मंत्री रिछपाल सिंह, उपमंत्री सांवरमल व द्वारका प्रसाद ग्रामीण, कोषाध्यक्ष विकास गांधी, उपकोषाध्यक्ष रमजान रंगरेज को चुना गया। अध्यक्ष हनुमान सुथार ने कहा कि जिन कम्प्युटर सेंटरों ने मान्यता नहीं ली उन सेंटरों को मान्यता के लिए युनियन के सदस्य प्रेरित करें अन्यथा उनके खिलाफ प्रशासनिक शिकायत की जाएगी। सभी कम्प्युटर सेंटरों के संचालको ने बैठक में भाग लिया व एकजुटता का प्रण लिया। बैठक में सभी कम्प्युटर कोर्स के लिए फीस का निर्धारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *