श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 दिसम्बर 2019। लखासर भैरव जाते हुए कस्बे के दो युवक लखासर टोल के पास बाइक पलटने से घायल हो गये। कालूबास निवासी आंनद माली (18) पुत्र अशोक माली और सोनू (20) पुत्र प्रेमचंद तावणियां बाइक पर लखासर भैरव दर्शन को जा रहे थे। रास्ते में गाय को बचाने के लिए बाइक ब्रेक लगाए और स्पीड ज्यादा होने के कारण बाइक फिसल गयी। टोल कर्मियों ने बताया कि धमाका इतनी जोर से था कि वे तुरन्त एंबुलेंस लेकर ही मौके पर पहुंचे घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया।
कब नींद खुल सकेगी, हेलमेट के लिए जागरूक नहीं हो रहे है कस्बेवासी
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। आज कोई बड़ा हादसा होते होते टला है। दोनों युवकों के आज बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहना था और दोनों के सिर पर चोटें आई है। गनीमत रही की युवक सुरक्षित है परन्तु बिना हेलमेट हाइवे पर जाने की रिस्क युवा जान की कीमत पर क्यों ले रहे है। बार बार क्षेत्र में हेलमेट के नहीं पहनने के भीषण नतीजे कई परिवार भुगत रहे है फिर हम किस इंतजार में है कि कब हेलमेट प्रयोग शुरू करेंगे।
Leave a Reply