



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 दिसम्बर 2019। सुरजनसर ग्राम पंचायत में विधायक गिरधारीलाल महिया ने 2 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। विधायक गिरधारीलाल महिया ने सुरजनसर गांव में किसान सेवा केंद्र, पंचायत के रिकॉर्ड रूम, अनाज भंडार, खेल मैदान एवं चारदीवारी, श्मशान भूमि की चारदीवारी, बालिका शौचालय एवं धीरदेसर पुरोहितान गांव में बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय एवं जीएलआर का लोकार्पण किया गया। उदघाटन समारोह में बोलते हुए महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक गांव का समान रूप से विकास करने के लिए प्रयासरत रहुंगा। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी एवं बिजली की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना ही मेरी प्राथमिकताऐं रहेगी। ग्रामीणों ने विधायक को गांव की समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर विधायक महिया ने गांव के विकास के लिए विधायक कोष से सहायता देने की बात कही। कार्यक्रम में मोमासर सरपंच जेठाराम भांभू, सुरजनसर सरपंच शांति देवी, सरपंच प्रतिनिधि भैराराम सोनी, पूर्व सरपंच भंवरलाल डूडी, किसान सभा के गोपाल भादू, मुखराम गोदारा, भैराराम डूडी, भागीरथ, ओम प्रकाश तर्ड़ सहित पंचायत कार्मिक एवं गांव की गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।