May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2023। आज बिना हेलमेट घर से बाहर निकलना जेब पर भारी पड़ सकता है। कार्यवाहक एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि पूरे राजस्थान में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें धारा 194 D के तहत जुर्माना 1000 रूपए तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल भगवानाराम व हरिराम की टीमें सड़क पर कार्रवाई में जुटी है। बता देवें क्षेत्र में अनेक भीषण हादसों में नौजवानों ने बिना हेलमेट होने के कारण प्राण गवांए है। पुलिस नागरिकों की जान की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील करते हुए आज दिनभर चालान काटने की कार्रवाई करेगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिना हेलमेट भरना होगा आज भारी चालान, लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस है अलर्ट, हाइवे पर हैड कांस्टेबल भगवानाराम की टीम कर रही है कार्रवाईयां
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक वाहनों की जांच का भी हो रहा है कार्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थाने के सामने भी हाइवे पर हैड कांस्टेबल हरिराम की टीम तैनात है, करेंगे सख्त कार्रवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!