May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2024। बीकानेर जिले से क्राइम फाइल में पढ़े पूरे जिले के थानों में दर्ज आपराधिक प्रकरण एक साथ और रहें सतर्क।

मंदिर के लिए निकली वृद्धा के गले से छीन ली चैन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले में सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले या मंदिर जाने के लिए निकलने वाली महिलाएं आजकल उठाईगिरों के लिए आसान शिकार बन रहीं है। कोटगेट थाने में शनिवार को विकास शर्मा पुत्र बृजसुदंर शर्मा निवासी गौड़ सभा भवन के पीछे ने दो बाइक सवार चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह 6.30 बजे से 7 बजे के बीच परिवादी की माता मंदिर जाने के लिए घर से निकली। उसी समय पीछे से एक बाईक पर सवार दो लड़कों ने उनके गले से सोने की चैन तोड़कर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया व मौके से तुरंत भाग छुटें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार को दे दी है।

बहू ने सास पर किया हमला, तोड़ डाले दांत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कलयुग में रिश्ते नाते आए दिन असामाजिक घटनाओं से तार तार होते हुए नजर आते है। मुक्ताप्रसाद थाने में 60 वर्षीय वाईला बानो पत्नी सत्तार खान ने अपने बेटे बहू के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू ने 3 मई की रात करीब 7 बजे लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाल पकड़कर सिर दीवार पर दे मारा। जिससे उसके दांत टूट गए। जमीन पर घसीटते हुए दुपट्टे से उसके गले में फंदा डाला और परिवादिया को जान से मारे बिना नहीं छोड़ने की धमकी देते हुए मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल सवाई सिंह को जांच सौंप दी है।

कृषि भूमि हड़पने का आरोप, पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुक्ताप्रसाद नगर थाने में नरपतसिंह पुत्र किशनसिंह निवासी कैलाशपुरी ने एक दंपति सहित पांच जनों के खिलाफ अपनी कृषि भूमि रोही मौजा चकगर्बी में हड़प लेने का आरोप लगाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि पन्नालाल नागंल पुत्र किशनलाल, रतनदेवी पत्नी पन्नालाल सुथार, नगेन्द्रसिंह पुत्र सुरेन्द्रसिंह, जितेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल सुथार, तरूणा पुत्री पन्नालाल सुथार निवासी करणीनगर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके हक की भूमि को बेईमानी पूर्वक हड़प लिया और धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसे विक्रय कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व मामले की जांच थानाधिकारी धीरेंद्रसिंह करेंगे।

घर के आगे खड़ी बाइक चोरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुक्ताप्रसाद थाने में गोरधन पुत्र कैलाशनारायण स्वामी निवासी अन्तोदय नगर ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने 4 अप्रैल की रात सवा नौ बजे अपने घर के आगे अपनी मोटरसाइकिल रखी। जिसे रात को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सवाई सिंह को दी है।

मेले में घुमने गए युवक ने गवाई मोटरसाइकिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में लक्ष्य खत्री पुत्र गोपालदास अरोड़ा निवासी जेएनवी कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि 3 मई को उसने सादुल क्लब में लगे मेले के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सौंप दी है।

गफलत में चलाया ट्रक, युवती चोटिल, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेएनवीसी थाने में रामनिवास पुत्र खीयाराम जाट निवासी भगतसिंह कॉलोनी ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे वह अपनी पुत्री को महारानी कॉलेज छोड़ने जा रहा था। सांगलपुरा के पास जयपुर रोड पर एक ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए ट्रक चालक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया और चोंटे भी आई है। परिवादी को भी चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णाराम को दी है।

सीमेंट की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर हड़प लिए 10 लाख।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंगाशहर थाने  में 40 वर्षीय भरत चौपड़ा पुत्र नारायण चौपड़ा ने अरशद खां, विजेन्द्र शर्मा, कृष्णकांत त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 4 जून 2022 को उससे सीमेंट का वितरक बनने की बात कही और 1 लाख रूपए अपनी फर्म के नाम ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद भी आरोपियों ने उससे माल भिजवाने का कहकर 9 लाख रूपए और ले लिए। आरोपियों ने अब तक कोई माल सप्लाई नहीं किया और धोखाधड़ी कर 10 लाख रूपए हड़प लिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई चरणसिंह को दे दी है।

एयरटेल टावर से आरपीयू किए चोरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंगाशहर थाने में भरतसिंह पुत्र जसवंतसिंह निवासी लुणखां ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह भारती हैक्साकॉम में स्टेट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। एयरटेल मोबाईल टॉवर चित्रा फैक्ट्री कुम्हारो का मोहल्ला गंगाशहर में लगा हुआ है। जिसकी साईट से दिनांक 13 दिसंबर 2023 की रात अज्ञात चोरो ने 2आरपीयू चुरा ली व दूसरी चोरी 9 जनवरी 2024 को हुई और चोर ने 1 आरपीयू और चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई अरूण मिश्रा को सौंप दी।

फर्जी दस्तावेज से भूमि बेच दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाने में रतनसिंह शिवराण पुत्र गंगाराम जाट निवासी अम्बेडकर कॉलोनी ने गुरासिंह पुत्र गुरदेवसिंह, निवासी 2केएसडी, अजमेरसिंह, जसकरण सिंह, प्रगटसिंह पुत्र गुरमेल सिंह के खिलाफ धोखा देने की नियत से अपनी विक्रय की गई भूमि को पुन: फर्जी दस्तावेजों के साथ परिवादी को बेच दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई चंद्रभान को दी है।

मारपीट कर तोड़ा गल्ला, निकाले 50 हजार, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नापासर थाने में खेताराम पुत्र लालुराम जाट निवासी राजेरा ने इसी गांव के रहने वाले मोहनराम पुत्र बेगाराम, विनोदराम पुत्र मोहनराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने ट्रैक्टर से उसके यहां बाड़ तोड़ दी, तार पट्टी तोड़कर अंदर घुस गए। उसके बेटे को धमकी देते हुए दुकान का गल्ला खोलकर 50 हजार रूपए निकाल लिए। आरोपी उन्हें धमकाने लगे व अभद्र गालियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल संपतराम को सौंप दी है।

पुश्तैनी भूमि हड़प लेने का आरोप।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामसर थाने में गामा पत्नी इकबाल निवासी केला ने अपनी पुश्तैनी भूमि फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प लेने का आरोप लगाया। परिवादी ने अनवर, कम्मु खां, छोटे खां, राजू खां, मुमताज, युनुस व रोशन पुत्रगण कादर खां निवासी जलालसर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई रविकुमार को दी है।

मारपीट कर मादलिया तोड़ा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में दुलाराम पुत्र मोहब्बताराम मेघवाल निवासी चरकड़ा ने इसी गांव के चेतनराम पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 3 मई को सुबह 8 बजे परिवादी के साथ मारपीट की और गले में पहना सोने का मादलिया तोड़कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई शंभुसिंह को दी है।

बाड़े में घुसकर पट्टियां तोड़कर मारपीट की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में अर्जुनराम पुत्र ईश्वरदास साध निवासी जैसलसर ने इसी गांव के रहने वाले देवीसिंह, छैलूसिंह, पाबूसिंह, महेंद्रसिंह, प्रेमसिंह पुत्रगण भंवरसिंह, व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके बाड़े में घुसकर मारपीट की और गाड़ी से उसके पट्टियां तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामेश्वरलाल को सौंप दी है।

लापरवाही से वाहन चलाकर मारी टक्कर, महिला की मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में विजयसिंह पुत्र कामेश्वर सोनी निवासी कर्मचारी कॉलोनी नोखा ने एक गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि डूडी हाऊस के सामने शनिवार को आरोपी चालक ने तेजगति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी पत्नी ललिता को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंप दी है।

गाली गलौच कर पीटा, मामाला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में किशनाराम पुत्र लाधुराम विश्नोई निवासी रोडा ने इसी गांव के रहने वाले शेरसिंह पुत्र फतेहसिंह के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 4 मई शाम 6 बजे उसके साथ गाली गलौच की व धमकिया देते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई शंभुसिंह को दी है।

लापरवाही से चलाई गाड़ी पलटा दी, बेटे के चोटिल होने पर पिता ने दी रिपोर्ट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में संपतलाल पुत्र शंकरलाल विश्नोई निवासी बड़ाबास रासीसर ने इसी गांव के सुनील पुत्र चंपालाल विश्नोई के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाए। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने पारवा टोल से पहले तेजगति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर गाड़ी पलटा दी जिससे उसका बेटा चोटिल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल पांचाराम को दी है।

ढाणी में लगाई आग, बाप बेटों के खिलाफ मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में छोटूसिंह पुत्र जोरसिंह राजपूत निवासी भ्यांऊ कंवलीसर ने इसी गांव के मालसिंह पुत्र डूंगरसिंह व मालसिंह के बेटे गज्जुसिंह व जेठूसिंह के खिलाफ उसकी ढाणी में आग लगा देने का आरोप लगाया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी ढाणी में आग लगाई जिससे उसका ढाणी में रखा सामान जलकर खाख हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामेश्वरलाल को दी है।

दुकान में घुसकर की मारपीट, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पांचू थाने में गोविंद पुत्र राजूराम माली निवासी बिन्जावाडिया ने छैलूसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी नाथूसर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने नाथूसर में स्थित उसकी दुकान पर 3 मई को शाम 5 बजे सी गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल गंगाराम को दी है।

पट्टेशुदा प्लाट पर कब्जे का प्रयास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रणजीतपुरा थाने में अजीम खां पुत्र गुलाम कादर निवासी राववाला ने राजाराम, रणजीतराम पुत्र चंदूराम, हेतराम पुत्र राजाराम, रामप्रताप पुत्र चुनाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि राववाला में स्थित पट्टेशुदा प्लाट पर आरोपियों ने 20 मार्च को 11 बजे पट्टियां तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई नैनूसिंह को दे दी है।

error: Content is protected !!