April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2023। चिकित्सा विभाग ने रेडियोग्राफर भर्ती के लिए 1067 पदों पर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आवेदन 31 मई से शुरू किए  है । नोटीफिकेशन कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक  वेबसाइट पर जारी किया गया है।, राजस्थान रेडियोग्राफी भर्ती के आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2023 तक कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवारों को सहायक रेडियोग्राफर के पद के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा ताकि उनका आवेदन पत्र अस्वीकृत न हो। पात्रता मानदंड में शामिल कारक आयु सीमा, शैक्षिक योग्यताराष्ट्रीयता आदि हैं। सहायक रेडियोग्राफर के संबंध में पात्रता मानदंड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और उम्मीदवारों को इसके अनुसार पात्र होने की आवश्यकता है।

 शैक्षिक योग्यता

जो उम्मीदवार सहायक रेडियोग्राफर परीक्षा के लिए उत्सुक हैं, उन्हें आधिकारिक परीक्षा संचालन प्राधिकरण द्वारा दिए गए परीक्षा पद के लिए पात्र होना चाहिए। उम्मीदवारों को सहायक रेडियोग्राफर शैक्षिक योग्यता के संबंध में निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण विषय के रूप में गणित या जीव विज्ञान के साथ विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट किया हुआ होना चाहिए।
  • साथ ही, उम्मीदवारों के द्वारा एक मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान से रेडियोग्राफी कोर्स पूरा किया गया जाना चाहिए।
  • उम्मीदवार को राजस्थान पैरा-मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को हिंदी और देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए।

राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है इसके अलावा SC – ST अन्य आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है

राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है।

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
  • समस्त विधवा, विच्छिन्न विवाह महिला, विशेष योग्यजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु राशि : 250 रुपये
  • राजस्थान के टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक हेतु राशि : 250 रुपये।

राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखी है इस स्टेप को फॉलो करके आप ऑनलाइन कर सकते हैं।

  • आप सभी को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब आपको Recruitment के Section में जाकर रेडियोग्राफिक रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको नोटिफिकेशन ओपन करके उसको अच्छी तरीके से पढ़ लेना है जिससे आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए।
  • अब आपको SSO Id को लॉगइन करना है और रिक्रूटमेंट के पोर्टल में जाना है।
  • अब आपको रेडियोग्राफर भर्ती के लिंक पर क्लिक करना है और फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है, और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • लास्ट में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना है।
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा ले।

 

Assistant Radiographer Recruitment Apply Online
Rajasthan Radiographer Vacancy Official Notification Download
SIHFW Assistant Radiographer Official Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!