May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2021। राजनीति से इतर ट्रोमा संघर्ष को एक आंदोलन के रूप में खड़ा करने के लिए क्षेत्र के युवा जुट गए है। गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद आज युवाओं ने क्षेत्र के सभी पार्षदों, सामाजिक व सेवा संगठनों को आंदोलन से जोड़ने के लिए समर्थन पत्र लेने में लिए है। युवाओं ने पूरे उपखंड में नागरिकों को क्षेत्र की जायज मांग ट्रोमा सेंटर के लिए जागृत करने व समर्थन लेने के लिए डोर टू डोर संपर्क करने की रणनीति तय की है। समर्थन पत्र लेने में युवा सुनील तावनियां, युवा नेता महेंद्र राजपूत, पार्षद रामसिंह जागीरदार, पवन बारूपाल, एडवोकेट प्रवीण पालीवाल,आनन्द व्यास सहित अनेक युवक साथ रहें। बता देवें आपणो गांव फेसबुक सेवा समिति, एव लॉयंस क्लब, एवं पार्षद अरुण पारीक, बंशीधर सुथार, मघराज प्रजापति, भरत सुथार, प्रकाश मलघट, रामसिंह, लोकेश गॉड, पूजा सारस्वत, सुजाता बरडिया, प्रीति शर्मा, रजत आसोपा ने ट्रोमा सेंटर को जरूरी बताते हुए अपना समर्थन देते हुए युवाओं का हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!