बीएड में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एक ओर मौका, बढ़ाई फॉर्म भरने की तिथि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2021। राज्यभर के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री टीचर्स ट्रेनिंग टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अब 6 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित कर रहे डूंगर कॉलेज ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। परीक्षा के समन्वयक डॉ. जी. पी. सिंह ने बताया कि राज्य के 33 जिलों में स्थित 1429 बीएड कॉलेेज मेँ प्रेवश हेतु ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 6 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसके पश्चात और कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।। डॉ. सिंह ने बताया कि अभी तक परीक्षा हेतु लगभग 5.5 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट को देखा जा सकता है।