... श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को एक दर्जन स्थानों पर पहली व दूसरी डोज लगेगी। – Sri DungarGarh Times
July 8, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2021। गत रविवार के बाद से ही सुस्त टीकाकरण में शनिवार को फिर गति आएगी। शनिवार 3 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 12 स्थानों पर 2500 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। अब टीके सभी को लगाए जाएंगे तथा 18 प्लस 45 प्लस का अब कोई झंझट नहीं है। रजिस्ट्रेशन भी आधार कार्ड के साथ ऑन स्पॉट होगा व नागरिकों को स्लॉट बुकिंग से मुक्ति मिल गई है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी, श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, आडसर, उदरासर, लिखमादेसर, अभयसिंहपुरा, कुनपालसर, कल्याणसर नया, टेऊ, लखासर, जोधासर, लोढेरा में कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।