April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 नवम्बर 2021। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बिना मास्क घर से नहीं निकलने तथा विवाह समारोह में नियमों की अनदेखी होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मेहरा ने जिला अधिकारियों की बैठक ली व कहा कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के सतत एवं औचक निरीक्षण करते हुए नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मेहरा ने वैक्सिनेशन को सघन करने के निर्देश भी दिए हैं। बता देवें बढ़ते कोरोना प्रभाव से सरकार चिंतित है व आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज एक्सपर्ट डॉक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक भी की है।

रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में लगेंगे 1600 टीके।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में कल रविवार को टीकाकरण जारी रहेगा व चिकित्सा विभाग 9 स्थानों पर 1600 टीके लगाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि गांव पूनरासर, गुसाईंसर बड़ा, मणकरासर, बिंझासर, लोढेरा, कल्याणसर नया व जाखासर नया में कोविशील्ड के टीके लगेंगे तथा ऊपनी व बापेऊ में कोवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। सभी स्थानों पर कुल 1600 टीके लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!