March 29, 2024


। कस्बे के एजी मिशन स्कूल में आज शैक्षिक उपलब्धि वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच के बारे में जानकारी देते हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की सीख दी। समारोह में माहेश्वरी सभा श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्रीभगवान चांडक ने बच्चों को कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाने की बात कहते हुए पुरस्कृत किया। विद्यालय संरक्षक उदाराम चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व प्रधानाचार्य रजनीश कौशिक ने सभी का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय की शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह का संचालन छात्रा रुचि शर्मा व सलोनी राठी ने किया।

ये विद्यार्थी हुए पुरस्कृत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यालय में अक्टूबर में आयोजित टेस्ट श्रृंखला में कक्षा 1 से 9 तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 1 में प्रथम स्थान भूमिका गुरनानी, द्वितीय स्थान जिज्ञासा गुरनानी, तृतीय स्थान निकिता दतवानी को पुरस्कार दिए गए। कक्षा दो में प्रथम स्थान आयुष्मान जेसरानी, द्वितीय स्थान वर्षा माली, तृतीय स्थान जाह्नवी पिलानिया को पुरस्कृत किया गया। कक्षा तीन में प्रथम स्थान मनीष शर्मा ,द्वितीय स्थान भूमिका टॉक, तृतीय स्थान सौरभ झंवर ने प्राप्त किया व अतिथियों ने इन्हें सम्मानित किया। कक्षा चार में प्रथम स्थान आशुतोष जोशी, द्वितीय स्थान सुलोचना जाखर, तृतीय स्थान सबा खोखर को पुरस्कृत किया। कक्षा पांच में प्रथम स्थान यमुना खिलेरी, द्वितीय स्थान रिद्धिमा राजपुरोहित, तृतीय स्थान महक ने प्राप्त किया व इन्हें सम्मानित किया गया। कक्षा 6 में प्रथम स्थान सिया शर्मा, द्वितीय स्थान प्रियांशी धनवानी, तृतीय स्थान ज्योति झंवर को पुरस्कृत किया गया। कक्षा सात में प्रथम स्थान युवराज राठी, द्वितीय स्थान राधिका झंवर, तृतीय स्थान इशिका मोदी को सम्मानित किया गया। कक्षा आठ में प्रथम स्थान कनिष्का बाहेती, द्वितीय स्थान तमन्ना राठी, तृतीय स्थान अश्लेषा मारु तथा कक्षा 9 में प्रथम स्थान ख्वाहिश खंडेलवाल, द्वितीय स्थान गरिमा प्रजापत, तृतीय स्थान पर रही हर्षिता को अतिथियों ने पुरस्कार दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीओ दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच की जानकारी देते हुए जीवन में मेहनती बनने की प्रेरणा दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि देकर प्रोत्साहित किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यार्थियों को मैडल पहनाए गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यार्थियों को शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने को प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!