10 कोरोना पॉजिटिव चुरू में, प्रदेश में 44 नए मरीज मिले।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2020।
चुरू में 4 जून को 12 पॉजिटिव के बाद आज 10 और पॉजिटिव मिले है। प्रदेश में आज सुबह 44 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा केस बीकानेर संभाग के अंतर्गत आने वाले चूरू में सामने आए हैं। चूरू में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, कोटा में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है।

आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के चूरू में 10, जयपुर में 9, कोटा में 3, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, जोधपुर, चितौड़गढ़, बारां, भीलवाड़ा में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है।

आपको बता दें कि प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्‍या 10 हजार 128 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 219 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आज मिले नए संक्रमित मरीजों में 11 प्रवासी है। इसके साथ ही यहां प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार 924 तक पहुंच गई है।