तीन आत्महत्या प्रकरण- 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाई, 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, कार्यालय में कर्मचारी ने लगाई फांसी।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 जून 2020। गांव रीड़ी निवासी 30 वर्षीय महिला ने फांसी खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलीदेवी पत्नी कुसलाराम मेघवाल खेत में ढाणी बना कर रहते थे। 12 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद आज सुबह 11 बजे पड़ोस के खेत मे जाकर पेड़ से फांसी लगा ली। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा मय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है व पीहर वालों को मौके पर बुलाया गया है। शव के पोस्टमार्टम के लिए श्रीडूंगरगढ लाया जाएगा।

नगासर में डिग्गी में डूबने से मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर तहसील के गांव नगासर में 24 वर्षीय युवक राजेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह की आज चार एमजीएम डिग्गी में डुबने से जान गयी। युवक बीकानेर रीको एरिया में मजदूरी करने जाता था व तीन दिन से घर से लापता था। आज सुबह परिजनों को खबर मिली के डिग्गी में एक व्यक्ति की शव तैर रहा है। पुलिस, सरपंच, पटवारी मौके पर पहुंचे व शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बीकानेर ले जाया गया है। पूुलिस मामले की जांच कर रही है तथा प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही माना जा रहा है।

कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने फांसी खाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर शहर के सदर थाना इलाके में पीडब्लूडी ऑफिस में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पीडब्लूडी कार्यालय में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी धर्मेन्द्र वाल्मीकि है जो सानिवि के सर्किल ऑफिस में कार्यरत था। हालांकी अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची है।