April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2022। बेतरतीब खड़े वाहनों से परेशान होती जनता और अस्पताल जाने के लिए भी गाड़ी चालकों से उलझते एम्बुलेंस चालकों के दृश्य कस्बे में हर रोज नजर आते है। इसी परेशानी को कम करने के लिए थानाधिकारी ने मंगलवार को टैक्सीचालकों को निर्देश भी दिए। हेड कांस्टेबल आवड़दान की अगुवाई में मंगलवार शाम पुलिस टीम ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी और देर रात तक टीम ने वाहनों की धरपकड़ कर चालान काटे। आवड़दान ने बताया कि 14 वाहनों को नो पार्किंग जॉन में खड़े होने पर चालान काटे गए व 2800 रूपए वसूल किए गए। आज सुबह भी हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार की अगुवाई में टीम बाजार में चालान काटने की कार्रवाई में जुटी है। सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तक पांच चालान काट दिए गए है और देर शाम तक बाजार में कार्रवाई जारी रहेगी। सुरेश कुमार बाजार के हालातों को सुधारने के लिए सभी नागरिकों से तथा वाहनचालकों से यातायात नियमों का पालन करने की बात कहते हुए सहयोग की अपील भी कर रहें है। बता देवें संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भी बाजारों के हालातों के सुधार को लेकर गंभीर है और बीकानेर सहित उपखंडों में कार्रवाईयों को अंजाम दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार की टीम बाजार में काट रही है चालान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!