April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2022। अरे कोई तो सुनो! दो महीने से तनख्वाह नहीं मिली है, घर में राशन खत्म हो गया है और कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ये पुकार थी पालिका के बाहर बैठे पालिका कर्मियों की जिन्हें ढाई महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। इन सफाई कार्मिकों ने कहा कि ये लगातार तनख्वाह मांग रहें है परंतु पालिका प्रशासन टालमटोल करते हुए आज कल, आज कल का झांसा देने में जुटा है। पालिका के सफाई कार्मिकों ने मंगलवार को पालिका का घेराव किया व किसी अधिकारी व पालिकाध्यक्ष के नहीं मिलने पर वहीं बैठ गए और देर शाम तक तनख्वाह की मांग करते हुए बैठे रहें। नगरपालिका कार्मिकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा कि हमारे घर में राशन का संकट खड़ा हो गया है और हम चुप से नहीं बैंठेगे। बता देवें पालिका में जबरदस्त बवाल मचा है और कार्यकारी ईओ इस पद पर है या नहीं इस पर भी सवाल खड़े है। कोर्ट में भी फर्जी जानकारी देकर ईओ पद हथियाने के आरोप कर्मचारी व जनप्रतिनिधि कार्यकारी ईओ पर लगा रहें है। शहर भर के हर नुक्कड़ पर चर्चा है कि राज्यभर में श्रीडूंगरगढ़ पालिका का नाम भ्रष्टाचार में अव्वल स्थान पर आने के बाद पालिका अपने कार्मिकों को तनख्वाह भी नहीं दे पार रही है। चर्चा है कि आखिर विभागीय अधिकारी भी पालिका के बदतर हो चुके हालातों पर कोई कार्रवाई करने का कदम क्यों नहीं उठा रहें है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स जनता के साथ है और जनता की आवाज राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारों में पूरजोर तरीके से उठाता रहेगा। कार्मिकों की तनख्वाह का मुद्दा उठाने के बाद कई संगठनों ने भी कर्मचारियों को वेतन देने की मांग जिलाधिकारियों से की थी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका कार्मिकों ने वेतन की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!