श्रीडूंगरगढ की घटना पति-पत्नी को लाठी, कुल्हाड़ी से मारते हुए आरोपियों ने पति का सिर फोड़ा।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 मई 2020। गांव कुंतासर में आरोपियों ने जान से मारने की नियत से अवैध रूप से घर में घुस कर पति-पत्नी से मारपीट करते हुए पति का सिर फोड़ दिया। अलसुबह मुकदमा दर्ज करवाते हुए कुंतासर निवासी 38 वर्षीय विमला देवी पति मेघाराम जाट ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर शाम मैं घर में अकेली थी और मनिराम, श्रीकृष्ण, लिच्छुराम, व धन्नाराम, रामचंद्र, मेधसिंह हाथों में लाठी, कुल्हाड़ी लेकर एक राय होकर घर में घुसे और मेरे पति का पुछने लगे तथा मेरे साथ मारपीट करने लगे। रोला सुन कर मेरे पति आए तो उन्हें जान से मारने के प्रयास में सिर फोड़ दिया। तभी मेरी बेटी ने किशन सिंह को फोन किया तो आरोपी भाग खड़े हुए। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व जांच हेडकांन्सिटेबल रामफलसिंह को सौंपी गयी है।