श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2020। अपने चहेते थानाधिकारी विष्णुदत विश्नोई के स्वर्गवास के बाद पूरा श्रीडूंगरगढ़ भाव विह्ल है एवं हर आंख में नमी के साथ हर कोई श्रृद्धांजलि में सर्मपित है। विश्नोई की श्रधांजलि में विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा स्वैच्छिक बंद की घोषणाएं होने के बाद श्रीडूंगरगढ़ व्यापार मंडल ने भी जनभावनाओं को समझते हुए रविवार सुबह मुख्य बाजार में व्यापारियों की आम बैठक आयोजित की एवं पूर्ण बंद की घोषणा की। मंडल महामंत्री श्यामसुदंर पारीक ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के बच्चे बच्चे की भावनाएं आज विष्णुदत विश्नोई के साथ जुडी हुई है इसीलिए सर्वसम्मति से पूरा श्रीडूंगरगढ़ पूर्ण बंद का निर्णय लिया गया है। बंद के दौरान दोपहर 12 बजे उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा एवं प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की जाएगी। विदित रहे कि इससे पूर्व कपड़ा एंव रेडिमेंट एसोसीएशन, कृषि स्टोर यूनियन, खाद-बीज यूनियन, जनरल एवं स्टेशनरी यूनियन, खुदरा व्यापार युनीयन, मोबाईल यूनियन, कम्पयुटर यूनियन, स्वर्णकार समाज, सरदारशहर बिल्डिंग मैटेरियल ऐसोसीएशन, मिठाई विक्रेता आदि ने अपने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छिक बंद की घोषणा कर दी थी।
Leave a Reply