राजगढ थाने के पूरे स्टाफ ने तबादले की मांग की, राजकीय सम्मान से विष्णु का अंतिम संस्कार होगा पैतृक गांव में, श्रीडूंगरगढ से भी श्रद्धांजलि देने जा रहे है युवा।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 मई 2020। शनिवार को विष्णु दत्त विश्नोई की मौत होने से उनके प्रशंसकों में रोष भरा है और रविवार सुबह ये कोई भारी षडयंत्र ही प्रतीत होने लगा है। आज सुबह बीकानेर आईजीपी के नाम लिखा वायरल हो रहा एक पत्र में पूरा राजगढ थाना ही तबादले की मांग कर रहा है। पत्र में विधायक कृष्णा पूनियां का स्पष्ट उल्लेख होने से राजनीतिक खेमों में जबरदस्त हलचल मच गयी है। जनता भी ईमानदार व दबंग पुलिस ऑफिसर विष्णुदत्त विश्नोई को न्याय दिलवाने के लिए मांग कर रही है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस सम्मान के साथ विष्णु के शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लूणेवाला में होगा। इस दौरान आईजी जोस मोहन, कलेक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित राजेंद्र राठौड़, राहुल कस्वां आदि ने विष्णु को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शव रायसिंहनगर के लूणेवाला भेज दिया गया। श्रीडूंगरगढ से भी युवा अपने हीरो के अंतिम दर्शन करने व उन्हें श्रद्धाजंलि देने रवाना हो गए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजगढ़ थाने का वायरल पत्र।