श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितबंर 2020। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों से जिला अस्पताल पीबीएम में सैकंड़ों जीवन बचाए जा रहें है। ये श्रेय श्रीडूंगरगढ के युवा वर्ग को है जो लगातार शिविरों में भाग लेकर दूसरों का जीवन बचाने में सहयोगी बन रहें है। श्रीडूंगरगढ की इस खासियत को पूरे जिले में सराहा जाता है और रक्तदाता उपखंड के रूप में पहचान भी कायम हो रही है। आगामी शनिवार को पीबीएम की टीम गांव बेनीसर में रक्तदान संग्रहण करेगी। यहां ग्राम पंचायत व बेनीसर स्पोर्टस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्र के प्रभावशाली नेता रहे रामेश्वरलाल गोदारा की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रहे भाजपा कार्यकर्ता भी आगामी 20 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। दोनो ही शिविरों पीबीएम की टीम रक्त संग्रहण करेगी। दोनों जगहो पर कार्यकर्ता प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजयूमो द्वारा आयोजित शिविर के संयोजक भाजपा शहर मंडल महामंत्री प्रदीप जोशी ने बताया कि शिविर 20 सितम्बर को नागरिक विकास परिषद भवन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच कस्बे के 70 युवा मोदीजी के 70वें जन्मदिन पर 70 यूनिट रक्तदान करेंगे।
Leave a Reply