श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितबंर 2020। श्रीडूंगरगढ राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए एक मौका और विद्यार्थियों को मिल रहा है। प्रधानाचार्य डॉ. आभा ओझा ने बताया कि महाविद्यालय में MBC- (विशेष पिछड़ी जातियां), EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), ST-अनुसूचित जनजाति की सीटें अभी रिक्त है। ओझा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो इन वर्गों के है वे 24 सितबंर तक ई-मित्र आवेदन कर सकते है।