



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2023। राजस्थान सहित श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस सरकार ने जो सौगाते दी है क्षेत्र के नागरिक ये तय करें कि राज्य में सरकार कांग्रेस की ही रिपीट करेंगे। ये बात कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा ने आज हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान क्षेत्र के गांव आड़सर, लालासर, सत्तासर, धीरदेसर पुरोहितान में कही। गोदारा ने कहा कि जननेता अशोक गहलोत के कार्य देश भर में मिसाल बन गए है और उनके नेतृत्व में ही राज्य प्रगति के पथपर अग्रसर होगा। गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस के प्रयासों की जानकारी दी व कार्यकर्ताओं से जन उपयोगी योजनाओं का प्रसार घर घर करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष मुकननाथ सिद्ध, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मूलाराम थोरी ने अपने संबोधन में संगठन की रीति नीति की जानकारी देते हुए देश में प्रेम व सद्भाव के माहौल के लिए कांग्रेस को ही एकमात्र विकल्प बताया।
निकाली पदयात्रा, लगाए स्टीकर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस दौरान कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने चारों गांव की मुख्य गलियों में पदयात्रा निकाली। अनेक ग्रामीणों से मिले व बुजुर्गों से रामश्यामा की। अनेक घरों के बाहर कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के स्टीकर भी लगाए गए। ग्राम सभाओं में स्थानीय कांग्रेस समर्थकों ने अपने नेताओं का फूलमालाओं व साफा पहना कर सम्मान किया।
ये रहें उपस्थित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यात्रा में आयोजित सभाओं में अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें। मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लालचंद कड़वासरा व ओमप्रकाश सारण, सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, ठुकरियासर सरपंच प्रतिनिधि बुधराम गांधी, पूर्व सरपंच उमाराम गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि संतोष गोदारा, भैराराम धेहडू, कानाराम थोरी, मूलाराम नायक, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, पार्षद प्रहलाद सोनी, मणीशंकर सेठिया, किस्तूराराम नेण, भंवरलाल उपाध्याय, जयचंद जोशी, हनुमान सोनी, रुघाराम थोरी, पेमाराम नेण, भागीरथ सोनी, तुलछाराम सुथार, मामराज नेण, डूंगरराम सुथार, रेखाराम लखारा, गोमन्दरम नायक, खींयाराम नायक, शांताराम मेघवाल, बीरबल मेघवाल, मनीराम मेघवाल, बाबूलाल छींपा, शब्बीर छिंपा, कालू खान, अनवर छिंपा, कालू सिंह, राजपाल, रतनाराम मेघवाल, देबुराम जाट, बिरजूराम मेघवाल, मोंटू सिंह, आदूराम सारण, तुलछाराम सहू, केसराराम सहू,भींयाराम सहू,रूपाराम सहू, सुगनाराम सारण, धनाराम श्योराण, रामूराम सारण, भँवरनाथ, किशननाथ, रामरतननाथ, लालनाथ, मानाराम शर्मा, हीराराम मेघवाल, मघाराम शर्मा, मुरलीधर शर्मा, भींवसिंह, दुर्जन सिंह, सहीराम गिवारिया, नारायण शर्मा, इन्द्रचन्द शर्मा, चेनाराम भूकर, मदनसिंह राजपुरोहित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



