April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2023। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति व देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों मन लगा कर अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए गांव के भामाशाहों से स्कूल के विकास में सहयोगी बनने का आह्वान किया। समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच लक्ष्मणराम जाखड एवं एसबीआई श्रीडूंगरगढ़ के शाखा प्रबंधक राकेश ओला रहें। अनेक भामाशाहों व विद्यालय की प्रतिभाओं, पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। स्टाफ ने व्यवस्थाएं संभाली और इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा व विद्यार्थी समारोह में शामिल हुए।
जैसलसर में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, किया प्रतिभाओं को सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि भिखराज जाखड़, प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की भावी पीढ़ी है अतः विद्यार्थियों को अपने दायित्वों को समझते हुए शिक्षा के प्रति चिंतनशील होना चाहिए तथा समाज एवं राष्ट्र के प्रति मनन करना चाहिए। कार्यक्रम में चाँदराम चाहर, नोरतमल शर्मा, मनीष गिरी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में 12 वीं,10वीं,8वीं, एवं 5वीं बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त एवं खेल, सेवा, अनुशासन में अव्वल 20 विद्यार्थियों को विद्यालय एवं मनीष गिरी गोस्वामी के सौजन्य से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सवाईसिंह बीका, बजरंगलाल चाहर, भंवरलाल नाइ, सुरजाराम चाहर, मोहनलाल गोदारा, भंवरलाल सुथार, सहीराम मेघवाल, धनराज चाहर सहित युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संगीता ओला ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैसलसर में विद्यार्थियों ने दी सुदंर प्रस्तुतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास रामसरा में भामाशाह को किया गया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!