May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर रोड पर रेलवे लाइन का बार बार बंद होता फाटक भारी समस्या बन गया है। इस फाटक ओर ओवर ब्रिज की मांग के लिए जागरूक नागरिकों व नेताओं ने आज किसान छात्रावास में बैठक का आयोजन किया। श्यामसुंदर आर्य की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में संघर्ष समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से संघर्ष समिति संयोजक कन्हैयालाल सिहाग को बनाया गया। आर्य और सिहाग ने कहा कि ओवर ब्रिज की मांग लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उठा रहें है परंतु रेलवे अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहें है। भाजपा के तोलाराम जाखड़ ने कहा कि करीब 12 वर्षों से इस मांग के लिए किए जा रहें संघर्ष को अब गति दी जाएगी। जाखड़ ने कहा कि ये समस्या ज्वलंत समस्या बन गई है और रेलवे फाटक प्रति आधे घंटे बाद 20 मिनट के लिए बंद होने लगा है। ये फाटक बीमारों के जीवन पर भारी पड़ने लगा है। 40 से अधिक गांव की आबादी इससे बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। बैठक में डॉक्टर विवेक माचरा, पूनमचंद नैण, लकेश चौधरी, मोहनलाल भादू, प्रभुराम बाना, हरिराम गोदारा, काननाथ सिद्ध, श्रवण कुमार भांमु, एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, धर्माराम कुकणा, जगदीश स्वामी, श्यामसुदंर पारीक, तुलसीराम चौरड़िया सहित अनेक नागरिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!