


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2023। आगामी गणतंत्र दिवस के दिन से सभी सरकारी शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। शिक्षक 10 वर्षीय जनगणना, निर्वाचन तथा आपदा प्रबंधन के कार्यों के अतिरिक्त समस्त गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत संगठन के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि निशुल्क एंव अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 तथा मुख्य सचिव के 5 जून 2020 के आदेश की अनुपालना में बहिष्कार करेंगे। संगठन ने उपप्रधानाचार्य पद पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती का प्रावधान किए जाने, शिक्षकों के सभी संवर्गों के लिए स्थाई स्थानातंरण नीति बनाकर इच्छुक सभी तृतीय श्रेणी शिक्षकों को स्थानातंरण किए जाने की मांग करते हुए भी पत्र सौंपा। इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश सचिव सोहन गोदारा, जिला सभा अध्यक्ष बालाराम मेघवाल, उपशाखा अध्यक्ष हरिराम सहू, कैलाश सिहाग, श्रवण सिहाग, नौरंग जाखड़, कोषाध्यक्ष राधाकिशन कस्वां, देवीलाल बाना व भागीरथ बाना आदि उपस्थित रहे।