April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2019। मंगलवार को दिन में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव आडसर में मंगलवार को विधवा गोमती देवी नायक की ढाणी आग लगने से राख हो गयी और इसके बाद इस अग्निकांड से पीडिता की मदद के स्वर बुधवार को उठे है। विदित रहे कि प्रशासन की लापरवाही के कारण 11000 केवी के तारे घरेलू विद्युत सप्लाई लाईन पर गिरने से लगी आग में गोमती देवी की ढाणी का सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। तो आर्थिक रूप से गरीब परिवार की मदद की मांग की आवाज कई कंठों से एक साथ उठाई गई है। बुधवार को आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पीडिता की अधिकाधिक सरकारी मदद करने की मांग की। ज्ञापन देने में मनोज डागा, राजेश सारस्वत, राज सुथार, प्रियंक शाह, जय महावर, शूरवीर मोदी और मदन सोनी आदि ने उपखण्ड अधिकारी से हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का जायजा लेने एवं पीडिता को अधिकाधिक मुआवजा दिलवाने की आवश्यकता जताई है। उल्लेखनीय है कि पीडिता के पति का करीब 9 वर्ष पूर्व देहांत हो गया है एवं पीडिता बमुश्किल अपने बारानी खेत में अपने पांच बच्चों के साथ गुजर बसर कर रही थी। मंगलवार को हुए हादसे ने इस परिवार की दो समय की रोटी आराम से खाने की उम्मीदों को भी तोड दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के लिंक अपने मोबाईल में पाने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लीक कर वाटसअप ग्रुप से जुडें – https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/

1 thought on “अग्निकांड से पीडिता की मदद को उठे स्वर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!