श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 8 मई, 2019। कस्बे के वार्ड 25 में रात 1 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। एक विवाह के समारोह के दौरान छोड़े जा रहे पटाखों से भीखाराम चौरड़िया के घर के पीछे पड़ी लकड़ियों में आग लग गयी। इस आग से पड़ोस में रहने वाले अनोपचन्द सुथार के घर की बाड ओर लकड़ी के दरवाजे जल गए। आग इतनी भयानक लगी के पास खड़े नीम के हरे पत्ते भी जल गए। मोहल्ले वासियों ने मिलजुल कर काफी मशक्कत के बाद आग बुझा सके।
विवाह की खुशियों में किसी के घर आफत ना आ जाये ये हमे इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता भी है और नैतिक जिम्मेदारी भी है। मोहल्ले के बड़े बुढ़े कहते हुए सुनाई पड़ रहे थे कि पटाखें गर्मी में गर्मी तो बढ़ा ही रहे है आग और लगा रहे है। चारों तरफ विवाह समारोह के कारण लड़ाई झगड़े की नोबत तो नही आई परन्तु 2 परिवारों का नुकसान अवश्य हो गया।