April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई, 2019। आखातीज के बाद पीपल पूर्णिमा का अबुझ सावा इस बार 12 मई को है और इस दिन क्षेत्र में बडी संख्या में लोगों के घरों शादी समारोह आयोजित होनें है। हर कोई अपने अपने घरों में होने वाली शादियों की तैयारियां उमंग और उत्साह के साथ कर रहा है लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद इन लोगों के चेहरों पर चिंता की रेखाएं उभर आई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो तीन दिन क्षेत्र में गर्मी बढाने वाले और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी लाने वाले हो सकते है। बुधवार को हमारे क्षेत्र का तापमान 27 से 44 डिग्री तक रहा जो कि अगले दो दिन में 2 से 3 डिग्री ओर बढ़ सकता है। बुधवार की दोपहर में 44 डिग्री तापमान में ही भारी गर्मी से कस्बेवासी बेहाल रहे और कूलर पंखे भी फैल होते से लगे। ऐसे में गर्मी बढने और आंधी चलने की चेतावनी से शादी के घरों वाले लोग आंशकित हो गए है। चक्रवात फैनी के जाने के बाद मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी कुछ दिनों में राजस्‍थान में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। साथ ही कई इलाकों में तापमान बढने के साथ धूल भरी हवाएं भी आंधी के रूप में चलेंगी। मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात फैनी के कमजोर होते ही उत्तर-पश्चिमी हवाएं (अफगानिस्तान और पाकिस्तान से) बहने लगी हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से किसी भी नमी के अभाव में उत्तर-पश्चिम, मध्य और यहां तक कि पूर्वी भारत में गर्मी बढ़ेगी।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के लिंक अपने मोबाईल में पाने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लीक कर वाटसअप ग्रुप से जुडें – https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!