April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अप्रैल 2024। पूनरासर हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट ने दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के मेले की तिथियां घोषित कर दी है। मंदिर ट्रस्ट के मंत्री मोतीलाल बोथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीपूनरासर धाम में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव मेला 22 अप्रैल से प्रारंभ होगा। पहले दिन मंदिर में जागरण सहित अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। तथा अगले दिन 23 अप्रैल को विशाल मेला भरेगा। इसी दिन पूनरासर बालाजी का विशेष श्रृंगार, पूजा-अर्चना एवं महाआरती का आयोजन होगा।‌ मेले की तिथियों‌ की घोषणा के साथ ही पुजारी परिवार मेले की तैयारी में जुट गया है। बता देवें पूनरासर हनुमानजी के दर्शन करने पूरे बीकानेर सहित दूर दूर से श्रद्धालु सैंकड़ो की संख्या में पहुंचते है। दूसरी और सूडसर के प्राचीन मंदिर मनसापूर्ण हनुमानजी मंदिर में 23 अप्रैल को मेले का आयोजन होगा। मंदिर पुजारी परिवार ने बताया कि इस दौरान बाबा का विशेष श्रृंगार व पूजा-अर्चना के साथ हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ एवं महाआरती के आयोजन होंगे। इससे पूर्व 22 अप्रैल को भगवान गणेशजी की विशेष पूजा के साथ श्रीराम चरित मानस के सस्वर अखंड पाठ प्रारंभ होंगे।

error: Content is protected !!