श्रीडूंगरगढ़ में तीसरी लहर की आहट तो नहीं? आज आये पॉजिटिव में आधे बच्चे, जिले में 52 पॉजिटिव, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2021। जिले में आज 52 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है जिनमें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 4 संक्रमित रिपोर्ट हुए है। चिंता का विषय ये है कि इनमें दो बच्चे पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही है। गांव पूनरासर में वार्ड 5 में एक 32 वर्षीय महिला, एक 15 वर्षीय बालक, एक 10 वर्षीय बालिका पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। एक मणकरासर में वार्ड 7 में 40 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। राहत की बात ये है कि पूनरासर, बेनिसर-श्रीडूंगरगढ़, शेरुणा हुए सैम्पल में क्रमशः 32, 12, 9 सैम्पल लिए गए। इनमें 4 संक्रमित के अतिरिक्त 2 सैम्पल संशय में तथा शेष नेगेटिव रिपोर्ट हुए है। बता देवें क्षेत्र में 45 प्लस के टीकाकरण की अपील चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार की जा रही है। जिलाकलेक्टर ने गुरुवार को ली कोविड बैठक में जनप्रतिनिधियों को अभियान से जोड़ने की बात भी कही।