October 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2021। शुक्रवार 11 बजने के साथ ही कस्बे के बाजाराें में प्रशासनिक अमला पहुंचा एवं बाजाराें काे खाली करवाया। शुक्रवार काे बाजार बंद हाेने के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू शुरू हाे गया है जाे कि अब मंगलवार सुबह छह बजे ही खुलेगा। एसडीएम दिव्या चाैधरी, सीओ दिनेश कुमार, थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, तहसीलदार महावीर प्रसाद सहित थाना स्टाफ फ्लैग मार्च के रूप में बाजार पहुंचें। बाजार 11 बजे बाद भी खुला मिला एवं सब्जी मंडी में खासी भीड़ दिखाई। प्रशासन ने माैके पर समझाईश के साथ हल्का बल प्रयाेग कर लाेगाें काे भगाते हुए बाजार खाली करवाए गए। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अनलॉक में दी गई ढील का अनावश्यक फायदा नहीं उठाया जाए एवं गाईडलाइन की अक्षरश पालना की जाए। बता देवें बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही बरसात होने से ग्राहक बाजार नहीं पहुंचे और दुकानदारों ने लंबे समय से दुकानों को खोल कर धूल झाड़ कर साफ सफाई ही की थी। हालांकि राशन की दुकानों पर भीड़ नजर आई थी। गुरूवार को थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस जवानों ने गश्त की और 43 चालान भी सोशल डिस्टेंसिंग के काटे। शिवराण ने गुरुवार को संदेश भी दिया कि नागरिक गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क व डिस्टेंस की अनिवार्यता का ध्यान रखें। उन्होंने कहा की दुकानदार अपनी दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें और 11 बजे दुकानें बंद कर देवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!