श्रीडूंगरगढ़ में तेयुप की ऑक्सीजन सेवाओं में विस्तार, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में ऑक्सीजन सेवाओं को ओर विस्तार मिला व तेरापंथ युवक परिषद की ऑक्सीजन सेवाओं में एक कंस्ट्रेटर और शामिल हो गया। सेठ श्रीधर्मचंद पुगलिया की 50 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र राजकुमार पुगलिया (अहमदाबाद) ने परिषद को एक ड्यूल ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन सौंपी। इनके परिजन विमल पुगलिया व अभिजीत पुगलिया ने गुरुवार शाम परिषद पदाधिकारी को यह मशीन सुपुर्द की। इस दौरान राजकुमार पुगलिया अहमदाबाद से वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े तथा परिषद के उपाध्यक्ष द्वितीय जीतेश मालू, मंत्री प्रदीप पुगलिया व संगठन मंत्री दीपक सेठिया मौजूद रहे। तेयुप ने पुगलिया परिवार का आभार प्रकट किया व राजकुमार पुगलिया ने आगामी सहयोग का आश्वासन भी दिया। बता देवें तेयुप संगठन क्षेत्र में लगातार ऑक्सीजन सेवाएं प्रदान कर रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेयुप की ऑक्सीजन सेवाओं को मिला विस्तार, पुगलिया परिवार ने सौंपा ड्यूल ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर।