April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अप्रैल 2024। निकटवर्ती लूणकरणसर के गांव सहजरासर में बीती रात अचानक जमीन धंस गई। वहां खड़े खेजड़ी के पेड़ आदि गड्डे में समा गए है। ग्रामीणों में इससे एक बार भय का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव सहजरासर से ढाणी भोपालराम रोड़ पर करीब एक बीघा जमीन धंसने से 20 से 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गड्ढा होने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे है। सड़क भी इसकी चपेट में आ गई है और सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी। पुलिस सहित प्रशासनिक कार्मिक मौके पर पहुंच गए है और जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी स्थान पर कुछ साल पहले अकाशीय बिजली गिरी थी जहां अब खड्डा बन गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए है। बता देवें ऐसा ही एक प्रकरण गत वर्षों में श्रीडूंगरगढ़ में हो चुका है। जहां सेसोमू स्कूल के पीछे रेलवे पटरियां पार करने के बाद एक खेत में जमीन धंस गई थी। मौके पर प्रशासन द्वारा वैज्ञानिक सर्वे भी करवाया गया था और इसका कोई कारण सामने नहीं आया था। आगे दी गई लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा वीडियो– https://fb.watch/rtLhQ7vf8g/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जमीन धंसने से सड़क भी हुई क्षतिग्रस्त।
error: Content is protected !!