श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 अप्रेल 2020। आज लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर के अग्रिम सत्र के चुनाव आज सम्पन्न किए गए व 2020-21 के लिए डालनाथ सिद्ध का अध्यक्ष पद पर पुनर्निर्वाचन किया गया। नई कार्यकारी का चयन हेतु लॉयन डालनाथ सिद्ध की अध्यक्षता में कोर कमेटी ने महावीर माली के घर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से लॉ.डालनाथ सिद्ध को पुन अध्यक्ष चुना गया और लॉयन रवि शर्मा को सचिव एवमं लॉयन पूनम सुथार को कोषाध्यक्ष व मेमरशिप कमेटी चेयरमेन के लिए रमेश मूंधड़ा को चयन किया गया। कोर कमेटी के महावीर माली, महेश राजोतिया, श्याम सारस्वत, भवानी उपाध्याय ने सभी नई कार्यकारणी को बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डालनाथ सिद्ध ने श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में लॉकडाउन में क्लब के सेवा कार्यों पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों से आम जन को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की बात समझाने की अपील की।
Leave a Reply