April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 अप्रेल 2020। 1 मई से कृषि मंडी में सर्मथन मुल्य पर फसलों की खरीद श्रीडूंगरगढ़ मंडी में शुरू होने जा रही है। हर वर्ष मंडी में खरीद के दौरान भारी भीड़ होने, जाम होने आदि की समस्याएं प्रशासन व आम जन को झेलनी पड़ती है। लेकिन इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए मंडी अधिकारी किसी भी कीमत पर मंडी में भीड़, जाम आदि स्थितियां नहीं आने देने को कमर कस रहे है। मंगलवार को मंडी प्रांगण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में खरीद संबधी चर्चा से कहीं ज्यादा इस पर विचार विर्मश किया गया कि मंडी में सोशल डिस्टेंस की पालना कैसे सुनिश्चित की जाए। इसलिए बैठक में मंडी में प्रवेश एवं निकास के लिए विभिन्न समय सारणी तय की गई है एवं इसकी पालना कठोरता से करवाने का निर्णय लिया गया है। मंडी सचिव सलीम मोहम्मद कादरी ने बताया कि कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक शशिशेखर शर्मा, श्रीडूंगरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति प्रतिनिधियों एवं अनाज मंडी व्यापारियों की सामूहिक बेठक में समर्थन मूल्य पर अपनी उपज खरीद करवाने वाले किसानों को सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक, खुली निलामी में व्यापारियों के पास अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों को 8:00 बजे से 11:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा और इसके बाद 11:30 से 2:30 बजे तक मंडी गेट पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगें। इसके बाद 2:30 बजे से 4:00 बजे तक खल, चुरी एवं खाद्य सामग्री सहित फसल बुवाई का बीज व खाद की खरीद करने के लिए आने-जाने वाले किसानों को मंडी में प्रवेश दिया जाएगा एवं शाम 4:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक मंडी के अंदर से बाहर जाने वाले मालवाहक वाहनों को निकाला जाएगा। इसके बाद रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक गेट पुन: पूर्ण रूप से बंद रहेगा। मंडी सचिव सलीम मोहम्मद कादरी ने बताया कि इस समय सारणी में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी और व्यापार संघ को पाबंद करते हुए इसकी पालना सुनिश्चित करवाने को कहा गया है। इसी के साथ ही व्यापारियों को दुकान पर सैनिटाइजर, साबुन अतिआवश्यक रूप से रखने व उनके पास आने वाले किसानों, पलदारों व मुनिमों से सैनेटाईजर, साबुन का बार बार प्रयोग करवाने, मंडी में प्रवेश करने से पूर्व अनिवार्य रूप से मास्क लगे होने एवं सोशल डिस्टेंस की पालना करने को भी पाबंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!