


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2020। गणगौर पूजन में युवतियां कई नवाचार करती है, आज बीकानेर में स्वामियों के मौहल्ले में युवतियों ने कोरोना के लिए जागरूकता के लिए नया प्रयोग किया। बीकानेर में युवतियों ने कोरोना से धरती को बचाने की प्रार्थना गणगोर माता से अनोखे अंदाज में की। युवतियों ने माता के आगे रंगोली सजाई और पृथ्वी को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की। गणगौर पूजते हुए प्रार्थना करते हुए रंगोली के रूप में एक मैसेज दिया कि इस खतरनाक रोग से धरती की रक्षा करो। रंगोली बनाने में खुशबू स्वामी के साथ कोमल, खुशी, तनु, चांदनी, सूर्या, अदिती, रेणु आदि ने सहयोग किया। युवतियों ने आमजन से वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए यात्राएं कम करने व भीड़ भाड़ से दूर रहने की अपील करते हुए आस पास के लोगो को जागरूक करने की बात कही।