



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2020। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के ख़ौफ से कॉलेज की सभी परीक्षाएं रदद् कर दी गयी। 20 मार्च से 31 मार्च तक के सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। यू.जी. व पी.जी. के सभी विषयों के एग्जाम नई तिथियों को होगी। कोरोना का भय प्रसार के साथ ही सभी लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है। आगामी समस्त सैद्धान्तिक व प्रायोगिक परीक्षाओं की नई तिथियां यूनिवर्सिटी द्वारा शीघ्र घोषित की जाएगी। सीकर, जयपुर, जोधपुर यूनिवर्सिटी ने भी परीक्षाएं स्थगित कर दी है।