







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2020। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राजस्थान तैयार है एवं गुरूवार को इसका प्रसार रोकने के लिए राज्य सरकार ने बड़े निर्णय लेते हुए पहले विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं स्थगित की एवं बाद में मंत्रिमंडल की विशेष बैठक आयोजित कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर देने के आदेश दिए है। मार्च में ही होने वाली दसवीं, बाहरवीं की बाकी बचें पेपर की परीक्षाएं एवं आठवीं, पांचवी बोर्ड की परीक्षाएं अब आगामी आदेश तक नहीं करवाने के निर्देश राज्य सरकार ने जारी किए है। विदित रहे कि गुरूवार को देश में इस वायरस से चौथी मौत पंजाब में हुई है। पंजाब सरकार ने वायरस के फैलाव रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा भी बंद कर दी है।