बीकानेर में आज सुबह चार कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 13 अप्रेल 2020। जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के बाद एक बार फिर आज राहत भरी खबर सामने आई। जहां चार और पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने की है। बता दें कि बीकानेर में आज दिनांक तक 34 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। जिनमें सात पॉजिटिव केस ठीक हो गए है। इसके अलावा चुरू जिले के 10 पॉजिटिव मरीज पीबीएम अस्पताल से ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके है। हालांकि बीकानेर में एक कोरोना पॉजिटिव  महिला की मौत हो चुकी है, लेकिन उसके बाद डॉक्टर्स के प्रयासों से लगातार  कोरोना से जंग जीतकर  मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट रहे है। यह बीकानेर के डॉक्टर्स के लिए बड़ी उपलब्धी है।